ध्रुव त्यागी हत्याकांड के विरोध में बुलाई गई महापंचायत बाद में अराजक हो गई. बसईदारापुर में बुलाई गई शोक सभा के बाद उसमें भाग लेने पहुंचे सैकड़ों लोग मुख्य मार्ग पर आ डटे और सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों ओर से सैकड़ों वाहन फंस गए. उमस भरी गर्मी में भीड़ से घिरे लोग पसीने-पसीने हो गए. प्रदर्शनकारियों पर समझाने का भी कोई असर नहीं पड़ा. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल समेत डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी पहुंच गईं, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी नारेबाजी होती रही.
मोती नगर चौक को किया जाम
प्रदर्शनकारियों ने मोती नगर चौक को जाम कर दिया है. जाम में सैकड़ों राहगीर फंसे रहे. कई एंबुलेंस भी फंस गए. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन में सवार लोगों को चिलचिलाती धूप में मजबूरन रुकना पड़ा. वहीं जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे. वे हाथों में नारे लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोड को जाम कर दिया. जाम में कई वाहन फंस गए. भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं मोनिका भारद्वाज ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. रोड से जाम को हटाया. फंसे वाहनों को निकाला. दोबारा रोड जाम न करे, इसलिए पुलिस बल और महिला बल तैनात किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- प्रदर्शनकारियों ने जमकर की नारेबाजी
- मोती नगर चौक को किया जाम
- ध्रुव हत्याकांड को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau