/newsnation/media/media_files/2025/09/16/dma-2025-09-16-17-24-58.jpg)
dma Photograph: (social media)
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को आगामी “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के शुभारंभ (17 सितम्बर 2025) पर बधाई दी है. DMA ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. एसोसिएशन ने कहा कि उनके सदस्य हमेशा समाजसेवा और स्वास्थ्य अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहते हैं.
अभियान के प्रमुख बिंदु
• 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा.
• शुरुआत 17 सितम्बर की सुबह 6 बजे मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से सफाई अभियान के साथ होगी.
• महिला एवं बच्चों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
स्वास्थ्य जांच में शामिल सेवाएं
• ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, टीबी, एनीमिया की जांच
• महिलाओं के लिए ओरल और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• बच्चों के लिए एएनसी (Antenatal Care) चेक-अप
• अन्य विशेष चिकित्सा सेवाएं
अतिरिक्त योजनाएं
• रक्तदान शिविर
• महिलाओं और किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर कार्यशालाएं एवं सेमिनार
DMA अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बीमारियों को कम करता है, जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है और विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाता है. वहीं, राज्य सचिव डॉ. सतीश लांबा ने बताया कि एसोसिएशन की 12 शाखाएं इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेंगी. DMA ने कहा है कि यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज के सभी वर्ग इसमें भागीदारी करेंगे. संस्था ने सरकार के साथ मिलकर विस्तृत कार्यक्रम जल्द साझा करने का भरोसा दिलाया है.