Advertisment

DMRC : दिल्ली मेट्रो ने जारी की गाइलाइन, यात्री हो जाए सावधान, जानें नए नियम

दिल्ली और एनसीआर के लाइफलाइन मानी जाती है दिल्ली मेट्रो(DMRC). हर दिन 8 से 10 लाख लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो ने यात्रा करने वालों के लिए ट्रेवल एडवाजरी का ऐलान किया है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली और एनसीआर के लाइफलाइन मानी जाती है दिल्ली मेट्रो(DMRC). हर दिन 8 से 10 लाख लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं. वहीं इसके कई रूट शामिल है. लेकिन हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रील्स बनाने का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. जिसके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इनमें डांस, कॉमेडी और अजीबोगरीह हरकते होती है. इन सबकों ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रा करने वालों के लिए ट्रेवल एडवाजरी का ऐलान किया है. इसके लिए डीएमआरसी ने कैप्टन अमेरिका का मीम्स का इस्तेमाल किया है. 

मीम्स का इस्तेमाल

ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिल्ली मेट्रो ने मीम में एवेंजर्स फिल्म का सीन दिखाई दे रहा है. इसमें केप्टन अमेरिका  (Captain America), टेसेरैक्ट को बनाएं रखने के लिए जासूसों के साथ लड़ाई में शामिल हो जाता है. इस सीन को दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो के अंदर डांस करने या रील्स बनाने से रोकने के लिए सावधान किया है. उसमें कहा गया है कि ऐसे वीडियो से साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी

डीएमआरसी ने एडवाइजरी में पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की है कि लोग मेट्रो का इस्तेमाल ट्रेवल करने के लिए उपयोग करें न की डांस और रील्स के लिए. डीएमआरसी लोगों से कई बार ये अपील कर चुकी है. डीएमआरसी ने इस बार फेमस मीम्स का इस्तेमाल किया है ताकि इसके जरिए युवा वर्ग को आकर्षित किया जा सके और निमयों को अच्छे से समझाया जा सके. दिल्ली मेट्रो हल्के-फुल्के अंदाज में मेट्रो दिशा निर्देशों का पालन करने के महत्व पर भी जोर देता है और बार-बार समझाने की कोशिश कर रहा है.

दिल्ली मेट्रो की शुरूआत 2002 में की गई थी. वर्तमान समय में इसके कुल 287 स्टेशन है. वहीं दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 391 किलोमीटर तक पहुंच गया है.

Source : News Nation Bureau

डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो वायरल पोस्ट Delhi Metro new advisory features Captain America Travel kare trouble nahi ट्रैवल करें ट्रबल नहीं वायरल खबर
Advertisment
Advertisment