Doctor saved man by performing CPR: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला डॉक्टर ने देवदूत बन बुजुर्ग शख्स की जान बचाई है. लेडी डॉक्टर ने बुजुर्ग शख्स को ऐसे मौत के मुंह में से बाहर निकाला कि सोशल मीडिया में उसकी जमकर तारीफ हो रही है. डॉक्टर का नाम प्रिया है. वह अजमेर रेलवे हॉस्पिटल में तैनात सीनियर डीएमओ के पद पर तैनात हैं. बुजुर्ग शख्स को हार्ट अटैक आया हुआ था. यह देख मौके पर मौजूद डॉक्टर प्रिया बुजुर्ग की मदद को आगे आईं. इस दौरान उन्होंने गजब की सूझबूझ दिखाई और बुजुर्ग की जान को बचा लिया. यह घटना 17 जुलाई की बताई गई है.
डॉक्टर प्रिया ने कैसे बचाई बुजुर्ग की जान?
डॉक्टर प्रिया का बुजुर्ग की जान बचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डॉक्टर प्रिया ने उस बुजुर्ग शख्स की जान बचाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्ट अटैक आने के बाद बुजुर्ग मरणासन्न हालत में जमीन पर पड़े रहे जाते हैं. उनकी आंखें बंद थी और वो सांस लेने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखते हैं. बुजुर्ग शख्स को मौत से लड़ता हुआ देख डॉक्टर प्रिया उनकी मदद को आगे आती हैं. वह उनको कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देती हैं.
यहां देखें- वीडियो
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) July 19, 2024
डॉक्टर प्रिया एक मिनट से अधिक समय तक बुजुर्ग शख्स को सीपीआर देती रहीं. इस दौरान कुछ अन्य लोग बुजुर्ग शख्स के पास बैठे हुए दिखे. वो भी डॉक्टर प्रिया की मदद करते नजर आए. सीपीआर देने के साथ डॉक्टर प्रिया बुजुर्ग शख्स मौके पर मौजूद लोगों से इमरजेंसी हेल्प बुलाने के लिए कहती नजर आईं. डॉक्टर प्रिया ने उस बुजुर्ग शख्स की जान बचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. आखिर में डॉक्टर प्रिया की जबरदस्त कोशिश रंग लाती है और बुजुर्ग शख्स सांस लेते हुए दिखते हैं. ऐसा होते ही डॉक्टर प्रिया और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. एक मिनट से अधिक के इस वीडियो देखकर आप भी डॉक्टर प्रिया के प्रयासों की जमकर तारीफ करेंगे.
सुनें- क्या बोलीं डॉक्टर प्रिया
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Doctor Priya says, "First of all, no one can replace God. We are only God's representatives, we can do any work by his grace and his signal. We were returning from Amarnath Yatra and our flight from Delhi was delayed by 2:30 hours...There was a man at… https://t.co/u87vZVBamN pic.twitter.com/1BKEyYkOcu
— ANI (@ANI) July 19, 2024
घटना पर क्या बोलीं डॉक्टर प्रिया
घटना पर डॉक्टर प्रिया ने बताया कि, 'जब हमने बुजुर्ग शख्स को देखा तो बिल्कुल बेसुध हो चुके थे, उनकी सांसें रुक चुकी थीं, उनकी धड़कनें बिल्कुल बंद हो चुकी थीं और वो बिल्कुल भी सांस नहीं ले रहे थे. उनका रंग नीला पड़ने लगा था, इसलिए हमने तुरंत CPR शुरू किया और करीब 5 मिनट बाद वह थोड़ा सा होश में आए, उन्होंंने थोड़ी सांस लेनी शुरू की और उसकी नब्ज थोड़ी सी चलने लगी. हमने CPR जारी रखा. थोड़ी देर में उसकी नब्ज थोड़ी सामान्य हुई. एयरपोर्ट स्टाफ को भी बुलाया गया.'
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau