नोएडा में कुत्तों का जारी है आतंक, सोसायटी में एक बच्ची को बनाया अपना शिकार

नोएडा की एक सोसायटी में एक कुत्ते ने आतंक मचा दिया. इस बार कुत्ते ने एक बच्ची को अपना शिकार बनाया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dogs attack

नोएडा में कुत्ते का आतंक( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर एक कुत्ते ने उत्पात मचाया है. नोएडा की मशहूर सोसायटी में लिफ्ट में एक कुत्ते ने एक लड़की पर हमला कर दिया, जिससे लड़की घायल हो गई. यह घटना लिफ्ट में लगी सीसीटीव में रिकॉर्ड हो गया है. घटना को लेकर लोगों के बीच आक्रोशित हैं. लोगों को कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर सख्त कदम उठाने की जरुरत है. सोसाइटी के लोगों को कहना है कि कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है. हाल ही में कई ऐसे घटना सामने सोसाइटी से ही आए हैं, जहां कुत्तों ने बच्चों और बुजुर्गों के ऊपर अटैक किया है. इस बार ये घटना नोएडा सेक्टर 107 की लोटस-300 सोसायटी में हुई. 

किस सोसायटी की है ये घटना?

सोसायटी की लिफ्ट में एक लड़की जा रही थी, इसी दौरान लिफ्ट में कुत्ता घुस गया. कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले भी कुत्तों का आतंक जारी है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 70 स्थित हाईराइज हाउसिंग सोसायटी पैन ओएसिस में हुई. यहां एक आवारा कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

काफी देर तक थाने में हंगामा होता रहा

इस मामले को लेकर सोसायटी के लोग कुत्ते प्रेमियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे. बड़ी संख्या में लोग थाना फेस 3 पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया जो कई घंटों तक चला. लोगों ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई की जरूरत है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और वापस भेजा.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े बच्चे की किडनैपिंग, दिल दहला देगा ये वायरल वीडियो

कुत्ते का काटना हो सकता है खतरनाक

कुत्ते के काटने के कारण आमतौर पर उसके दांतों के ब्लोकेज से होने वाले घाव में संक्रमण का खतरा होता है. इसके कारण विभिन्न रोगों का संग्रह हो सकता है, जिसमें रेबीज़, टेटनस, और अन्य खतरनाक संक्रमण शामिल हो सकते हैं. कुत्ते के काटने से अन्य बीमारियों जैसे कि एंटीबाइओटिक रिसिस्टेंट इंफेक्शन, पेस्ट संक्रमण, स्कैबीज, और सेप्टिकेमिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इन बीमारियों का संक्रमण बचाव और उपचार के लिए जल्दी से चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए. संक्रमण के खतरे को समझने और बचाव करने के लिए उचित सावधानी बरतना जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

Noida dog terror noida dog attack dog attack pitbull dog attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment