कोरोना संकट के बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ( DSGMC) ने एक दवाखाना बनाया है जिसमें लोगों के सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस दवाखाना का नाम है 'बाला प्रीतम दवाखाना.' इस दवाखान का उद्घाटन शनिवार को हुआ. DSHMC के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस दवाखाने में दवा MRP से कम कीमत में दी जाएगी. ये दवा फैक्ट्री दामों पर लोगों को दी जाएगी और इसका भुगतान DSGMC करेगा. इस दवाखाने का उद्घाटन दिल्ली के बंग्लासाहेब गुरुद्वारे में किया गया. इसका नाम बाला प्रितम दवाखान रखा हुआ है.
मजिंदर सिंह सिरसा की मानें तो लोगों की मदद करने के लिए आगे ऐसे और भी दवाखाने खोलने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम ऐसी दुकाने दिल्ली के हर कोने में खोल रगे हैं. कुछ दवाएं तो 80 फीसदी की छूट के साथ बेची जाएंगी. उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की दवा उपलब्ध होगी.
Source : News Nation Bureau