Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतरे डीयू के छात्र, परीक्षाओं का बहिष्कार

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्‍वविद्यालय (Jamia Milia Islamia University) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए दिल्‍ली विवि के कई छात्रों ने सोमवार को परीक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतरे डीयू के छात्र, परीक्षाओं का बहिष्कार

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतरे DU के छात्र( Photo Credit : NewsState)

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कई छात्रों ने नागरिकता संशोधित कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्‍वविद्यालय (Jamia Milia Islamia University) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए सोमवार को परीक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. इसके बाद कला संकाय में भारी बल की तैनाती कर दी गई है. सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने जामिया की स्थिति का हवाला देकर रविवार रात अपने प्राध्यापकों को पत्र लिख कर परीक्षाओं को टालने का अनुरोध किया लेकिन देर हो जाने की वजह से इस पर विचार नहीं किया जा सका.

यह भी पढ़ें : केंद्र, राज्य सरकारें सीआईसी, एसआईसी में तीन महीने में सूचना आयुक्त नियुक्त करें : सुप्रीम कोर्ट

एक सूत्र ने बताया कि छात्रों से कहा गया कि चूंकि परीक्षाएं खत्म होने की कगार पर हैं, इसलिए उनके स्थगन का फैसला संभव नहीं है. साथ ही सूत्रों ने कहा कि परीक्षा टालने का फैसला केवल विश्वविद्यालय ले सकता है न कि संबंधित विभाग. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परीक्षाओं का बहिष्कार कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : 'आप छात्र हैं, इसलिए आपको हिंसा-उपद्रव करने का अधिकार नहीं मिल जाता', जामिया-एएमयू बवाल पर बोले CJI

राजनीति शास्त्र के छात्रों ने जामिया के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए परीक्षाओं का बहिष्कार किया. रामजस कॉलेज के एक छात्र अभिज्ञान ने कहा, मैं एकमात्र ऐसा छात्र हूं जिसे मौरिस नगर पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया. जामिया छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कला संकाय के बाहर 60-70 छात्रों का समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था.

Source : Bhasha

du Citizenship Amendment Act-2019 Jamia Milia University
Advertisment
Advertisment
Advertisment