Advertisment

पानी की कमी से दिल्ली में हाहाकार, टैंकर आते ही पीछे दौड़ रहे लोग, हालात इतने भयावह देखकर उड़ जाएंगे होश!

Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी से दो चार हो रहे दिल्लीवासियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनको पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. दिल्ली में पानी का संकट कितना भयावह है उसे आप सामने आए कुछ वीडियो को देखकर समझ सकते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Delhi Water Crisis

पानी को लेकर दिल्ली में कोहराम!( Photo Credit : Social Media)

Water Crisis in Delhi: भीषण गर्मी से दो चार हो रहे दिल्लीवासियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनको पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ऐसा बढ़ती गर्मी की वजह से बढ़ी पानी की खपत की वजह से हुआ है. पानी की जरूरत पूरी नहीं होने से दिल्ली में हर तरफ कोहराम मचा हुआ है. लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं! हालात ऐसे हैं कि पानी का टैंकर आते ही लोग उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. पानी भरने की जद्दोजहद में कभी-कभी उनके बीच झगड़ा तक हो जाता है. राजधानी में पानी का संकट कितना भयावह है उसे आप सामने आए कुछ वीडियो को देखकर समझ सकते हैं.

Advertisment

पानी को लेकर चाणक्यपुरी में त्राहिमाम!

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. यहां कई इलाकों में पानी की जबरदस्त कमी है. संजय कैंपस एरिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पानी का टैंकर आते ही लोग कैसे उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. टैंकर के रुकने से पहले ही वे उस पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद टैंकर से पाइपों के जरिए पानी निकालने की जबरदस्त होड़ सी मच जाती है. 

यहां देखें- वीडियो 

Advertisment

बच्चे, जवान और बूढ़े हर उम्र के लोग पानी के लिए लाइन में लग जाते हैं. इन लोगों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की होती है. टैंकर के चारों ओर लोगों का जमावड़ा लग जाता है. पानी भरने की इस जद्दोजहद में कभी-कभी उनके बीच में गंभीर वाद-विवाद भी हो जाता है, जिसका अंत कभी-कभार झगड़े से होता है. इस दौरान कई लोग तो ऐसे भी रह जाते हैं जिन्हें पानी नहीं मिल पाता है. 

गीता कॉलोनी में पानी के लिए जूझते लोग

Advertisment

वहीं, दिल्ली की गीता कॉलोनी एरिया में ऐसा ही कुछ हाल दिया था. सामने आए वीडियो में, पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग जूझते दिखते हैं. पानी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारों में टैंकर के पीछे खड़े हो जाते हैं. लोगों की भीड़ और पानी के लिए उनकी जद्दोजहद को देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार की ओर से किए गए तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. 

यहां देखें- वीडियो 

Advertisment

'गरीबों की कौन सुनता है...'

पानी को लेकर कितनी गंभीर समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है. उसको लेकर दिल्ली निवासी रुदल ने बताया, 'पानी की बहुत बड़ी समस्या है. केवल एक टैंकर आता है और कॉलोनी इतनी बड़ी है. पूरी कॉलोनी में एक टैंकर से क्या होगा. हमने सरकार को दो बार आवेदन दिए हैं, लेकिन गरीबों की कौन सुनता है'

यहां देखें- वीडियो

Advertisment

रुदल आगे बताते हैं, 'गर्मी बहुत ज्यादा है. जब पानी खत्म हो जाता है, तो पानी खरीद कर पीते हैं. 20 रुपये की एक बोतल मिलती है और कमाई बिल्कुल भी नहीं है. पानी को लेकर लोगों के बीच लड़ाई झगड़ा तक हो जाता है.'

विवेकानंद कैंप एरिया में भी पानी की कमी

राजधानी दिल्ली के विवेकानंद कैंप एरिया में भी पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. बोरबेल से पानी भरने के लिए भीषण गर्मी के बीच लोग सुबह से ही कतार में लग जाते हैं. हालात ऐसे हैं कि पानी के लिए लोगों में बहस तक हो जाती है. हालांकि बोरबेल के वजह से इलाके में पानी को लेकर थोड़ी राहत जरूरी है.

पानी को लेकर दिल्ली में सियासत

दिल्ली में पानी की कमी को लेकर सियासत भी चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है कि सरकार ने समय रहते दिल्ली में पानी की कमी से जुझने के लिए इंतजाम क्यों नहीं किए. दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली में जल संकट को लेकर शहीदी पार्ट से दिल्ली सचिवालय तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की.

यहां देखें वीडियो

केजरीवाल ने बीजेपी से मांगी मदद

दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा से कम पानी छोड़ा जा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, यही वजह की पानी के प्रोडक्शन में कमी आई है. पानी को लेकर मचते हंगामे के बीच दिल्ली के चीफ मिनिस्टर ने जल संकट पर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है.'

सीएम केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, 'जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.'

केजरीवाल ने आगे लिखा, 'अगर बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे. इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं. लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इससे राहत तो दिलवा सकते हैं.'

Source : News Nation Bureau

water crisis Water Crisis In Delhi delhi water crisis
Advertisment
Advertisment