प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इस्तेमाल हो रहे डंपर ट्रक, मालिक परेशान

ट्रक और डंपर मालिकों के अनुसार प्रशासन ने इन डंपरों को जबरदस्ती उठवाया है और बॉर्डर पर इन्हें खड़ा किया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
truck1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कृषि कानून पर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में सिंधु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए हैं. बॉर्डर पर पत्थरों के बड़े बड़े ब्लाक, बैरिकेड्स और कटीली तारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन सब के बीच सिंधु बॉर्डर पर मिट्टी से भरे डंपर ट्रकों को भी रखा गया है. हालांकि इन डंपर ट्रकों के मालिक बेहद परेशान हैं और इस बात को लेकर चिंतित है कि यदि भविष्य में ये प्रदर्शन उग्र हुआ तो डंपरों को नुकसान पहुंचेगा. वहीं इस नुकसान का कोई क्लेम भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- डीटीएच सेवाएं प्रदान करने के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन को मंजूरी: प्रकाश जावड़ेकर

दरअसल मालिकों के अनुसार प्रशासन ने इन डंपरों को जबरदस्ती उठवाया है और बॉर्डर पर इन्हें खड़ा किया गया है. सिंधु बॉर्डर पर इन डंपरों को हाइवे के बीचों बीच खड़ा किया गया है, इसके साथ कुछ लोहे के कंटेनरों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. सिंधु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसानों ने धरना दिया हुआ है. वहीं किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भी आये हैं. यही वजह है कि पुलिस ने जगह जगह बंदोबस्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni 23 दिसंबर को क्यों होने लगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड

प्रदर्शन के शुरूआती दौर में देखा गया था कि पुलीस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को किसानों ने अपने ट्रैक्टरों की मदद से हटा दिया था. वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस ने बैरिकेड्स पर कटीली तारों और बड़े-बड़े पत्थर हाइवे पर रख दिये हैं. 

सोमवार को सिंधु बॉर्डर पर खड़े डंपर मालिक ने बताया, "हमें सूचना नहीं दी गई थी ये जबरजस्ती ले जाए गए हैं. ट्रांसपोर्टर सबसे सॉफ्ट टारगेट होता है. पुलिस प्रशासन अपनी मर्जी से नियम बना लेता है. मेरे बॉर्डर पर तीन डंपर ट्रक खड़े हुए हैं और इससे भविष्य में कोई फायदा नहीं मिलता. भगवान ने करे कल कोई हादसा हो गया तो हमें इसका कोई क्लेम भी नहीं मिलेगा. हम तो यही चाहते हैं कि सब शांति से निपट जाए. ये सब लिखित में नहीं होता, कल कोई बात हो गई तो पुलिस तो पल्ला झाड़ लेगी." हालांकि मंगलवार को जब इनसे दोबारा बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरा एक डंपर ट्रक छोड़ दिया गया है वहीं अभी भी 2 डंपर ट्रक खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और TMC समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 घायल

दरअसल, सिंधु बॉर्डर पर मंगलवार को एक नया डंपर ट्रक देखा गया हालांकि जब उसके मालिक से बात हुई तो उन्होंने आईएएनएस को सूचना दी कि, "मंगलवार को आजादपुर से मेरी गाड़ी आ रही थी और उन्होंने जबरदस्ती गाड़ी को उठा लिया, मैं फिलहाल अभी जहांगीरपुरी थाने से ही आ रहा हूं और मुझे बोला गया है कि बुधवार सुबह 6 बजे आपकी गाड़ी छोड़ देंगे. साथ ही हमें इसका कोई किराया भी नहीं दिया गया है." बुधवार सुबह जब इनसे दोबारा बात की गई तो मालूम चला कि पुलिस ने उन्हें डंपर वापस ले जाने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- Live : कृषि मंत्री बोले- सरकारी योजनाओं से किसानों को करेंगे लाभान्वित

हालांकि इस मसले पर पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अफसर का कहना है कि, "हमने मिट्टी से भरे हुए डंपर छोड़ दिए हैं और कुछ कंटेनर हैं जो हमने किराए पर लिए हुए हैं." दरअसल इन डंपर ट्रकों को महीना भर हो गया है और ये इसी तरह हाइवे के बीचों बीच खड़े किए गए हैं.

Source : IANS

Delhi News farmers-protest delhi-police delhi farmer protest Sindhu Border
Advertisment
Advertisment
Advertisment