देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकवादी दिल्ली में दाखिल हो गए हैं. दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई है. जगह-जगह सघन जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के पास हथियार भी हैं. इश बावत दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सघन जांच शुरू कर दी है. तमाम गेस्ट हाउस, होटल्स, कश्मीर नंबर के वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के मामले चार लाख पार, एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले
बताया जा रहा है कि बॉर्डर इलाकों में वाहनों के बोनट खोलकर चेकिंग की जा रही है. दिल्ली के सभी जिला डीसीपी, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच स्पेशल ब्रांच और अन्य यूनिट को अर्लट पर रखा गया है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर से 4 से 5 आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले थे. ये सूचना सुरक्षा एजेंसियों को मिली है. जिसके बाद दिल्ली को हाई अलर्ट किया गया है.
Source : News Nation Bureau