दिल्ली में शुक्रवार की शाम मौसम ने करवट ली. तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में कोहराम मचा दिया. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गए. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. दिल्ली में पुलिस को पेड़ उखड़ने से जुड़ी 152 कॉल आई हैं. इमारतों की क्षति से जुड़ी संबंधित 55 कॉल ओर बिजली कटने से जुड़े 202 कॉल सामने आए हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल शुक्रवार रात धूल भरी आंधी चलने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं
शाम को आई तेज आंधी और तूफान में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसकी चपेट में आने से 23 लोग घायल हो गए. वहीं पेड़ गिरने से छह लोगों को चोटें आई हैं. शुक्रवार शाम आई आंधी के दौरान दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 409 कॉल रिकॉर्ड की गई. वहीं दिल्ली-एनसीआर में पेड़ गिरने के कारण कई इलाकों में यातायात की समस्या सामने आई है. राजधानी के कुछ भागों में इमारत और पेड़ गिरने के कारण कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. दिल्ली में मौसम अचानक हुए बदलाव से अलग-अगल हादसों में दो की जान चली गई. वहीं 23 लोग घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Board SSC 10th Result: 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें चेक
हल्की बरसात हो सकती है
घायल मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली में मौसम बदलने की वजह से हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया. मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी और गरज-चमक के संग हल्की बरसात हो सकती है.
गर्मी बढ़ने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम में बदलाव होने होने की वजह से गर्मी बढ़ने की संभावना है. IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक बूंदाबांदी होने की संभावना है. बारिश की संभावना शनिवार और रविवार हो सकती है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को बरसात के साथ आंधी का पूर्वानुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
Source : News Nation Bureau