दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8.30 बजे से कॉलेजों में मतदान शुरू हो गया है। सुबह के कॉलेजों में 1 बजे तक मतदान होगा तो वहीं शाम के कॉलेजों में दोपहर तीन बजे से 7.30 बजे तक मतदान होगा।
डूसू चुनाव के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के 51 कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीबन 1.3 लाख छात्र-छात्राएं अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें: खुले दरवाजे के साथ येलो लाइन पर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, करवाई गई खाली
आपको बता दें कि पिछले साल महज 37 प्रतिशत ही मतदान हुआ था और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छात्र विंग एबीवीपी ने कब्जा जमाते हुए चार में से तीन सीटों पर विजय दर्ज की थी।
जबकि एनएसयूआई को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा था। एनएसयूआई और एबीवीपी के मुख्य मुकाबले वाले इस चुनाव में बीते चार सालों में 2016 में सबसे कम मतदान हुआ था। दो चरणों में संपन्न हुए चुनावों में लगभग 37 फीसदी ही मतदान ही दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
Source : News Nation Bureau