Delhi Liquor Policy: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से समन भेजा है. अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से भेजा गया यह आठवां समन है. इस बार ईडी ने उनको दिल्ली स्थित मुख्यालय पर 4 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा है. इससे पहले 7 समन जारी होने के बावजूद सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इस मामले में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अगर अदालत आदेश देगी तो वह ईडी के सामने पेश होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव और CM योगी ने वोट डाला, सपा विधायक मनोज पांडे ने सचेतक पद से दिया इस्तीफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी कर, उनको केस में पूछताछ के लिए सोमवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था. वहीं, सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय इन समन को अवैध बताया है. उन्होने ईडी को पत्र लिखकर ये समन वापस लेने की मांग भी की थी. दरअसल, दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे थे. सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है. जबकि मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल आने से प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में शामिल हो गई.
यह खबर भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: गगनयान मिशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का हुआ खुलासा, जानें कौन-कौन शामिल
केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से जारी जांच के दौरान आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं (मनीष सिसोदिया और संजय सिंह) को गिरफ्तार किया जा चुका है. ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है. ऐसे में ईडी को समन भेजने के स्थान पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
Source : News Nation Bureau