ED Raid In Delhi: दिल्ली सरकार बनाम एलजी की लड़ाई लगातार नए रंग लेकर सामने आ रही है. लंबर संघर्ष के बाद जब इस लड़ाई में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली का बॉस घोषित कर दिया तो लगा मानों इस जंग का अंत हो गया. लेकिन इसके तुरंत बाद ही केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस जंग में एक बार फिर घी डालने का काम कर दिया. अब केंद्र के अध्यादेश को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी आर-पार की लड़ाई के मूड में है. यही वजह है कि आप नेता लगातार इसको लेकर बयानबाजियां कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के करीबियों पर ईडी ने शिकंज कसना शुरू किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह के साथियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी को लेकर संजय सिंह का गुस्सा भी फूटा है.
ईडी रेड को लेकर क्या बोले संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने ईडी की छापेमारी को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसियों के जरिए कितना भी जुल्म कर दिया जाए लेकिन सच के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को गलत इस्तेमाल हो रहा है जिसे पूरा देश देख रहा है.
उन्होंने कहा कि, सर्वेश मिश्रा के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ऐसे में उनके घर पर सभी को परेशान किया जा रहा है. ये जुल्म नहीं है तो और क्या है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैंने ईडी की बेइमानी को पूरे देश के सामने उजागर किया था. उन्होंने कहा कि, ईडी के फर्जी छापेमारी को लेकर खुलासा करने के एवज में मेरे करीबियों को परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP को मिला समर्थन, TMC ने साथ देने का किया वादा
इन मुद्दों को लेकर आप ने विपक्ष को किया लामबंद
दरअसल एक नहीं बल्कि अलग-अलग मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष को लामबंद करना शुरू कर दिया है. इसमें केंद्र का अध्यादेश लाना और नए संसद भवन का उद्घाटन राषट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने एतराज जताया है. इसके साथ ही आप ने 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर ना जाने की भी बात कही है.
HIGHLIGHTS
- AAP सांसद संजय सिंह के करीबियों पर ईडी की छापेमारी
- अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर ईडी रेड
- आप सांसद बोले कितना भी जुल्म कर लो जारी रहे जंग
Source : News Nation Bureau