जिस तरह से पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं उससे बचने का तो अब सिर्फ एक ही विकल्प दिखाई दे रहा है वो है सिर्फ कोरोना वैक्सीन. देश में वैक्सीन तो बन गई है लेकिन अभी वो सबके लिए उपलब्ध नहीं है. अभी देश में कोरोना वैक्सीन एक खास उम्र के दायरे तक सीमित है. हालांकि इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से वैक्सीनेशन के लिए उम्र का दायरा खत्म करने की मांग की है सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ये छूट दे दे तो वो दिल्ली की पूरी आबादी को महज 3 महीने में ही कोरोना वैक्सीन लगवा देंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया और साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट और इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया. अपने पत्र में, सीएम केजरीवाल यह भी लिखते हैं कि यदि नए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील दी जाने की मांग की है और कहा है कि अगर केंद्र सरकार छूट दे तो दिल्ली सरकार 3 महीने के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों का टीकाकरण कर सकेगी.
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to PM Narendra Modi requesting him for relaxation in conditions for opening a new vaccination centre as well as relaxation in the age limit for vaccination & making it available for all.
— ANI (@ANI) April 5, 2021
(File photos) pic.twitter.com/gEcrmg01KO
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन के भीतर अब तक का सबसे बड़ा मामला है. इन आंकड़ों के साथ कोरोना के मामले बढ़कर 1,25,89,067 हो गए हैं. भारत में इससे पहले सबसे अधिक दैनिक मामले 16 सितंबर, 2020 को 97,894 पाए गए थे.
पिछले साल जनवरी में देश में पहला मामला सामने आया था. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को 'गंभीर चिंता' वाला राज्य माना जा रहा है. वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 7,41,830 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर घटकर 92.80 प्रतिशत हो गई है. इस महामारी से बीते 24 घंटे में 478 लोगों की मौत हो गई. जिससे इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,82,136 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- CM केेेजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
- वैक्सीनेशन को लेकर उम्र सीमा में ढील मांगी
- केंद्र साथ दे तो 3 माह में पूरी दिल्ली का टीकाकरण