दिल्ली: कई एटीएम पर अभी भी टंगा 'नो कैश' का बोर्ड, लोगों को हो रही है परेशानी

नोटबंदी के फैसले को 50 से ऊपर हो जाने के बाद भी आम जनता की कैश की दिक्कत खत्म होती नजर नहीं आ रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दिल्ली: कई एटीएम पर अभी भी टंगा 'नो कैश' का बोर्ड, लोगों को हो रही है परेशानी

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

नोटबंदी के फैसले को 50 से ऊपर हो जाने के बाद भी आम जनता की कैश की दिक्कत खत्म होती नजर नहीं आ रही है। ज्यादातर जगहों पर एटीएम मशीन खाली ही है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई जगहों पर अभी भी एटीएम के बाहर 10-15 लोग लाइन में खड़े नजर आ जाएंगे। बैंक के बाहर चेक के माध्यम से पैसे मिलने की आस में करीब 100-130 लोग कतार में लगे दिखे, लेकिन कुछ लोगों द्वारा कतार तोड़कर आगे बढ़ने के कारण बार-बार हंगामे के हालात बनते दिखे।

एक आक्रोशित ग्राहक ने कहा, 'वे (सशस्त्र सीमा बल) हमें अंदर नहीं घुसने दे रहे और हमें कतार में आने को कह रहे हैं। लेकिन जान-पहचान के लोगों को वह बिना कतार के अंदर घुसा रहे हैं। फिर हमें क्यों कतार में जाना चाहिए?'

दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-डी) में मौजूद दो एटीएम-केनरा बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक में कुछ नकदी थी, लेकिन वहां न तो कोई कतार दिखी और न ही लोग।

इसी तरह, ग्रीन पार्क स्थित केनरा बैंक के एटीएम में नकदी भरी थी, लेकिन उन्हें निकालने के लिए वहां भी कोई शख्स नहीं दिखा।

नोएडा सेक्टर-75 में इंडस्इंड बैंक के एटीएम में 'नो कैश' (नकदी नहीं) का बोर्ड लटका मिला, जो इस इलाके का एकमात्र एटीएम है।

Source : IANS

rajnath-singh demonetization digital transactions Cashless Transaction
Advertisment
Advertisment
Advertisment