पुरे दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब छाया है धुंध : सफर एप

सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बहुत खराब श्रेणी में बनी रही. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 326 को छू गया. राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर्स पीएम 10 और पीएम 2.5 की समग्र एकाग्रता 239 खराब श्रेणी और 326 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. पूसा में, एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था, जबकि पीएम 10 को मध्यम श्रेणी के तहत 195 पर दर्ज किया गया था.

author-image
IANS
New Update
CPCB

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बहुत खराब श्रेणी में बनी रही. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 326 को छू गया. राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर्स पीएम 10 और पीएम 2.5 की समग्र एकाग्रता 239 खराब श्रेणी और 326 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. पूसा में, एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था, जबकि पीएम 10 को मध्यम श्रेणी के तहत 195 पर दर्ज किया गया था.

लोधी रोड पर, एक्यूआई 301 पर पीएम 2.5 एकाग्रता के साथ 310 और पीएम 10 मोटरेड कैटेगिरी के तहत 173 पर दर्ज किया गया था. शहर के माथुर रोड पर एक्यूआई भी 336 पर बहुत खराब श्रेणी में था, जिसमें पीएम 10 की एकाग्रता 288 पर खराब श्रेणी के तहत थी. दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी के तहत 375 पर रहा, जिसमें पीएम 10 की एकाग्रता खराब श्रेणी के तहत 256 थी. गुरुग्राम का एक्यूआई 313 पर बहुत खराब श्रेणी में था, जिसमें पीएम 10 की एकाग्रता 163 मध्यम श्रेणी के तहत दर्ज की गई थी.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. सफर के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता शनिवार को बेहद खराब श्रेणी के तहत एक्यूआई 338 पर होने की संभावना है.

Source : IANS

hindi news Delhi NCR air pollution air quality Safar App
Advertisment
Advertisment
Advertisment