CAA को लेकर फैलाई जा रही झूठी अफवाह, भ्रम दूर करने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की

यह कानून उन लोगों के लिए है, जो हमारे पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लिए हुए हैं

author-image
Sushil Kumar
New Update
CAA को लेकर फैलाई जा रही झूठी अफवाह, भ्रम दूर करने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की

कार्यक्रम में बोलते वक्ता( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के संगठन हमारा परिवार ने रविवार को वैचारिक गोष्टी का आयोजन किया. गोष्ठी की शुरुआत स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. कार्यक्रम हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस, चाणक्यपुरी में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. गोष्टी में वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म निर्माता विवेक सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने टू जी मोबाइल डाटा सेवा 15 फरवरी तक बढ़ाई

विवेक सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वह इस कानून के बारे में समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए आगे आएं और लोगों को बताएं कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनता नहीं. यह उन लोगों के लिए है जो हमारे पड़ोसी देशों में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लिए हुए हैं. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जेएनयू के शोधार्थी वशिष्ठ बहुगुणा ने स्वदेशी विचार के प्रणेता दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट पर साधा निशाना, कहा- वे हमारे देश को बर्बाद कर देना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि हमारा परिवार अर्थ प्रकोष्ठ प्रमुख राजीव रायजादा जी कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. कार्यकम के संयोजक कपिल बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभागार में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. हमारा परिवार के सूत्रधार वरिष्ठ प्रचारक डॉ सुरेन्द्र जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रमुख कपिल कुमार, सह प्रमुख मनोरंजन, वैभव, विवेक,पुरेन्द्र, अंक आदि रहे.

caa Rumour Seminar
Advertisment
Advertisment
Advertisment