Faridabad Noida Ghaziabad Expressway: उत्तर प्रदेश के नोएडा से फरीदाबाद जाना अब और भी आसान होने वाला है.अब लोगों को एनसीआर में ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. अच्छी बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद एक्स्प्रेसवे प्रोजेक्ट सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अभी लोगों को बदरपुर बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है.
नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद एक्स्प्रेसवे का काम शुरू
इस एक्स्प्रेसवे के बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से इस परियोजना को हरी झंडी भी दिखाई जा चुकी है. बता दें कि FNG एक्सप्रेसवे ने डीपीआर के तहत तीन सड़क तैयार कर लिए हैं. PWD से अनुमति मिलने के बाद किसी एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस सड़क के बनने से लाखों लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी. हर रोज लाखों लोग नोएडा-फरीदाबाद-गाजियाबद यात्रा करते हैं.
यह भी पढ़ें- UP सरकार ने दिवाली पर की दो दिनों की छुट्टी की घोषणा, 1 नवंबर को भी रहेगा अवकाश
150-200 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
फरीदाबाद-नोएडा के बीच एक्सप्रेसवे बनाने के लिए यमुना नदी पर 600 मीटर लंब पुल का भी निर्माण किया जाना है. वहीं, हरियाणा और यूपी सरकार दोनों मिलकर इस सिक्स लेन पुल का निर्माण करेंगे. इसके निर्माण में करीब 150-200 करोड़ रुपये खर्च होने होंगे. पिछले साल 23 दिसंबर, 2023 को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथिरिटी ने इस चार लेन की सड़क के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. वहीं, यूपी सिंचाई विभाग के नियंत्रण में ही इसका निर्माण किया जाएगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डीपीआर का काम शुरू हो चुका है और टेंडर प्रक्रिया का काम नवंबर से शुरू हो जाएगी.
कुछ ही समय में शुरू होगा काम
डीपीआर तैयार कर पीडब्ल्यूडी को रिपोर्ट सौंप दी गई है. फरीदाबाद में करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. इसे लेकर सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है. अगर सबकुछ सही से रहा तो इस महीने से ही एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो जाएगा. इस सिक्स लेन के शुरू होते ही लोगों का ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद के लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिल जाएगी.