Delhi : जामा मस्जिद के पास खड़ी बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप

पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास शनिवार तड़के करीब 4 बजे उनकी दोनों बाइक धूं-धूं कर जल उठी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi : जामा मस्जिद के पास खड़ी बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास शनिवार तड़के करीब 4 बजे उनकी दोनों बाइक धूं-धूं कर जल उठी. इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पीड़ित की शिकायत पर जामा मस्जिद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें ः World Cup: श्रीलंका को हराने के बाद जानें क्या बोले कीवी कप्तान केन विलियमसन

गली गुलियान में दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी के बाहर रविवार तड़के 2 बाइकें खड़ी थीं. अचानक कुछ बदमाशों ने बाइक को जला दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बाइक एक ही व्यक्ति की है. दोनों बाइक के मालिक महेंद्र वर्मा दिल्ली जल बोर्ड में जॉब करते हैं और चांदनी चौक के दरीबा कलां में रहते हैं. घर से कुछ दूरी पर गली गुलियान में उनकी दुकान है. दुकान के आगे उनकी दो बाइक रात में पार्क होती थीं.

यह भी पढ़ें ः World Cup, SA vs BAN, Live: ताहिर ने बांग्लादेश को दिया चौथा झटका, मिथुन आउट

बाइक मालिक ने पीसीआर और फायर को कॉल की. फायर की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. दोनों बाइकें जलकर खाक हो गईं. शिकायत पर जामा मस्जिद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी जांच करके गई है.

Jama Masjid Old Delhi fire bike Gali Guleiyan
Advertisment
Advertisment
Advertisment