देश की राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) शनिवार की सुबह आगजनी की दो बड़ी घटनाओं से झुलस उठी. दिल्ली (Delhi) के आनंद पर्वत औद्योगिक इलाके (Anand Parvat Industrial Area) में शनिवार की सुबह एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर फाइटर्स के 12 जवान आग पर काबू पाने के लिए सभी साजो सामान के साथ मौके पर पहुंचे. ये जवान आग पर काबू करने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक एक गैस सिलेंडर फट (cylinder blast ) गया. गैस सिलेंडर फटने से 6 फायर फाइटर्स समेत 9 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
A total of 9 people incl 6 firefighters & a civilian were injured in cylinder blast during the firefighting operation in Anand Parvat Industrial Area today morning. All injured are in stable condition. 12 fire tenders were pressed into action to douse the fire: Delhi Fire Service pic.twitter.com/aZLLxvNTYB
— ANI (@ANI) April 9, 2022
वहीं, दूसरी घटना दिल्ली के आजाद मार्केट की है. यहां कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग को काबू में किया. आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू में करने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा. आगजनी की इस वारदात में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि आग तीन भवनों में फैल चुकी थी. आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां बुलानी पड़ी.
Delhi | Fire breaks out in five shops in Azad market area. Fire tenders reached the spot. Dousing operation underway. pic.twitter.com/rfZh7aEHgI
— ANI (@ANI) April 9, 2022
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के आजाद मार्केट और आनंद पर्वत में लगी आग
- आनंद पर्वत में सिलेंडर फटने से 9 लोग बुरी तरह झुलसे
- आजाद मार्केट में 3 बिल्डिंग में आग, लाखों का माल खाक