Advertisment

Delhi Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे स्टूडेंट्स

Delhi Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली. आग इतनी भयावह थी कि जान बचाने के लिए बच्चों ने खिड़की से तार के जरिए लटक गए.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
delhi fire

Delhi Fire At Mukharjee Nagar Coaching Center( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया . आग लगते ही हर तरफ अफरा तफरी मच गई. अपनी जान बचाने के लिए स्टूडेंट्स बदहवास इधर उधर भागने लगे. यही नहीं कुछ छात्रों ने तो एसी से तार से लटक कर अपनी जान बचाने की कोशिश की. आग लगने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आसानी से देखा जा सकता है कि किस तरह स्टूडेंट्स अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार छात्रों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस जांच में जुट गई है.  

क्या है पूरा मामला
दरअसल दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग गई है. मामला दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास का है. इस दौरान सेंटर पर कुछ स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे. क्लास चल रही अचानक चीख पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना दी. इसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस दल मौके पर पहुंच गए. 

इसके साथ ही शुरू हुई रेस्क्यू अभियान. दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. साथ ही कुछ बच्चों को सीढ़ियों की मदद से बाहर निकालने की कोशिश भी की गई. 

इस बीच आग की लपटें लगातार तेज हो रही थीं. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए कई बच्चों ने तुरंत खिड़की से कूदने का रास्ता अपनाया. इस दौरान कई स्टूडेंट्स तो तार पकड़कर कूदते दिखाई भी दिए. 

कहां लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक ये आग सेंटर के तीसरी मंजिल में मौजूद एक बिजली के मीटर में लगी थी. इसके बाद धीरे-धीरे इस आग ने रौद्र रूप ले लिया. यही वजह है कि आग पर काबू पाने के लिए पहले जहां सात फायर टेंडर पहुंचे थे वहीं इनकी तादाद में बढ़ोतरी करनी पड़ी. कुछ ही देर में यहां चार अन्य दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. इसके साथ कुल 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment