देश की राजधानी दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर में भीषण आग लड़ने की सूचना आ रही है. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं, फैक्ट्री में कैसे आग लगी इसका भी कारण पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ेंः World Cup: भारत की हार से निराश पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या बोले
नोएडा स्पेशल इकोनॉमी जोन (NSEZ) की एक फैक्ट्री में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में जब आग लगी तब कई कर्मचारी काम कर रहे थे, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई. हालांकि, सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के आपसास कई मकान और कारखाने मौजूद हैं. इस इलाके में हमेशा लोगों की हचलच बनी रहती है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये आग फैक्ट्री में कैसे लगी. हालांकि, अभी तक किसी ने आग लगने का कारण नहीं बताया है.