दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक ऑटो शॉप में लगी आग लगने से काफी अफरा तफरी मच गई आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 15गाड़िया अभी तक मौके पर पहुंच चुकी है. बता दें दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में शुक्रवार को एक हार्डवेयर की दुकान के बेसमेंट में आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग सुबह 10.48 बजे लगी. सूचना मिलते ही 11 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. अग्निशमन अधिकारी ने कहा, बचाव अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें :अस्पताल में भर्ती थी मालकिन, हॉस्पिटल के बाहर इंतजार करता रहा डॉगी, देखें Video
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम), इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, मंगलवार को दुकान खोली गई थी. इसमें थिनर्स और पेंट जमा थे. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इससे पहले शुक्रवार सुबह ही आईटीओ स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए 12 फायर टेंडर भेजे गए थे. आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी.
Source : News Nation Bureau