Delhi Fire News: मुंडका में केमिकल गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, भारी नुकसान का अनुमान

Delhi Fire in Mundka: स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, इसके बाद आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया. कुछ लोगों ने बताया कि गोदाम के पास रिहायशी इलाके हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

Delhi Fire in Mundka: स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, इसके बाद आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया. कुछ लोगों ने बताया कि गोदाम के पास रिहायशी इलाके हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi Fire News: दिल्ली के मुंडका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें दूर से ही साफ दिखाई दे रही हैं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, यह आग शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे लगी. गोदाम में केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. जैसे ही आग की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना स्थल के पास के इलाके को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है, इसके बाद ही जांच शुरू की जाएगी. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.

Delhi Mundka fire Case Delhi Mundka fire Delhi Mundka Delhi Fire case Delhi Fire delhi Delhi News state news state News in Hindi
Advertisment