Advertisment

ठंड और कोहरे के बीच क्रिसमस के बाद हल्की बारिश की संभावना

सुबह 9.30 बजे न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 5 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rain

दिल्ली में क्रिसमस के आसपास बारिश की संभावना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और कोहरा छाये रहने की पूरी संभावना है. अगले कुछ दिन तक दिल्ली के मौसम का मिजाज और सर्द रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26, 27 और 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. पूवार्नुमान के अनुसार 26 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और 26 दिसंबर को हल्की बारिश होगी. इसके अलावा 28 दिसंबर को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि तब तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि होगी, जिससे दिल्लीवासियों को उत्तर भारत में शीत लहर से राहत मिलेगी.

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह धुंध छाई रही. मौसम विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 9.30 बजे न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 5 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रर्ता 95 प्रतिशत दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 पर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. 

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. हवा में पीए 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर बहुत खराब श्रेणी में क्रमश: 368 और 233 दर्ज किया गया. एक्यूआई दिन भर में कम मिश्रण (वेंटिलेशन) के कारण वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' दशार्ता रहा.

HIGHLIGHTS

  • 26, 27 व 28 को हल्की बारिश की संभावना
  • ठंड के साथ-साथ कोहरे की चादर भी दिखेगी
  • दिल्ली की हवा अभी भी बनी है जहरीली
delhi Fog कोहरा Christmas दिल्ली Showers सर्दी ठंड क्रिसमस Winter Chill
Advertisment
Advertisment
Advertisment