Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में इनदिनों वायु की गुणवत्ता बेदह खराब हो गई है, लेकिन सोमवार को ये इस सीजन में सबसे ज्यादा खराब हो गई. जिसके चलते दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर छा गई और कई इलाकों में दृश्यता लगभग शून्य हो गई. जिसका असर विमान और ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. उधर दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी आज सुबह से ही धुंध छाई हुई है.
सोमवार को दिल्ली में धुंध के कारण नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर आने वाली 28 से अधिक ट्रेनें दो से नौ घंटे की देरी से पहुंचीं. यही नहीं धुंध के चलते विमानों के संचालन में भी परेशानी हो रही है और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दृश्यता कम हो गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा सांस लेना हुआ मुश्किल, इस सीजन में पहली बार 450 के पार हुआ एक्यूआई
Five flights were diverted (Jaipur-04, Dehradun-01) due to low visibility because of fog in Delhi: Delhi Airport sources
— ANI (@ANI) November 18, 2024
विमानों की उड़ान पर पड़ रहा असर
दिल्ली में छाई धुंध के चलते विमानों पर ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब दृश्यता के चलते टेकऑफ करने वाली 118 फ्लाइट और लैंड करने वाली 43 फ्लाइट्स सुबह 8.30 बजे तक देरी से उड़ीं या लैंडिंग की. यानी हर फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ में औसतन 22 मिनट की देरी हुई. इसके साथ ही सुबह में साथ उड़ानों को रद्द भी किया गया. वहीं पांच विमानों को डायवर्ट किया गया है. इनमें चार को जयपुर तो एक फ्लाइट को देहरादून डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission को लेकर आई बड़ी खुशखबरी,अब 50000 रुपए से ज्यादा मिलेगी बेसिक सैलरी! जश्न का माहौल
2 से 9 घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें
राजधानी में छाई धुंध के चलते सोमवार को नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर आने वाली 28 से अधिक ट्रेनें 2 से 9 घंटे की देरी से गंतव्य तक पहुंचीं. वहीं दिल्ली से दूसरे शहरों को जाने वाली भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस बीच, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क में रहें और अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी हासिल करते रहें.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड आज थमेगा चुनाव प्रचार, नड्डा, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
राजधानी लागू हूईं ग्रेप-4 की पाबंदियां
बता दें कि दिल्ली वायु प्रदूषण के 'गंभीर' स्तर को देखते हुए सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में GRAP स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. बावजूद इसके दिल्ली की हवा साफ नहीं हो रही. सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब होकर 481 हो गया, जो इसे "गंभीर प्लस" श्रेणी में रखता है.