देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा समेत कई राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक राष्ट्रभक्ति का गीत 'भारत मां' लांच किया गया है. इसे पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने लांच किया है. न्यूज़ नेशन से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास होने जा रहा है क्योंकि इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर अब तक नहीं जा पाया हूँ. इसलिए मैं वहां जल्द जाना चाहूंगा. ये गाना एक इंडिपेंडेंट म्यूजिक एलबम है, जिसके लिरिक्स साउथ इंडियन बिजनेस मैन रवि मुरुगुया ने 20 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान लिखे थे. इसे आवाज दी है मशहूर बॉलीवुड गायक शंकर माधवन ने और इसे कंपोज किया है गोपाल राओ ने. इस गाने की खास बात ये है कि इसे जल्द ही न्यूयॉर्क के टाइम्स पर भी प्रदर्शित किया जाएगा.
देश के युवाओं में देशभक्ति को बढ़ाने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तरह आयोजित कार्यक्रम ‘बढ़े चलो’ का भव्य समापन शुक्रवार को होगा. यह कार्यक्रम दिल्ली में किया जाएगा. मंत्रालय की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, ‘बढ़े चलो’ का आयोजन पांच अगस्त से जारी है, जिसमें भारत के 70 शहरों में सात दिनों तक शानदार कार्यक्रम हुए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसका समापन शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में शाम को एक भव्य समारोह के साथ किया जाएगा.
Source : Vaibhav Parmar