आम आदमी पार्टी का कोष 2017-18 के 6.06 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2018-19 में 10.11 करोड़ रुपये हो गया है. इस अवधि के दौरान पार्टी को मिले चंदे में दोगुनी वृद्धि हुई. चुनाव आयोग को सौंपे गए पार्टी के सालाना लेखा परीक्षा खाते में यह जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक चंदे के मद में पार्टी की आय 10.61 करोड़ रुपये से बढ़ कर 19.31 करोड़ रुपये हो गई है. आप का चुनाव खर्च भी 2017-18 के 33.21 लाख रुपये से बढ़ कर 2018-19 में 4.30 करोड़ रुपये हो गया. नकद राशि, बैंक बचत खाते, सावधि जमा खाते और चेक के रूप में रकम 3.85 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7.94 करोड़ रुपये हो गई. आप का कुल कोष 2017-18 के 6.06 करोड़ रुपये से 2018-19 में बढ़ कर 10.11 करोड़ रुपये हो गया.
Source : Bhasha