G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है. इस बैठक में दुनिया के टॉप 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने आ रहे हैं. वहीं, इस बैठक को लेकर देश में खासा उत्साह देखनों को मिल रहा है. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रगति मैदान है, जहां ये बैठक होने वाली है. प्रगति मैदान की खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. इस मैदान पर लगा लेजर लाइट तो शमां ही बांध रहा है. प्रगति मैदान की सजावट और खूबसूरती का वीडियो सामने आया है. वीडियो में इसकी झलक देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें सदस्य देशों के राष्ट्रीय झंडे लहरा रहे हैं. वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
बड़े हॉर्डिंग और पेंटिंग लगाई जा रही
ये पहली बार होगा जब भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है. इसी बैठक ध्यान में रखते हुए दिल्ली को बेहद की खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है. राजधानी की सड़के, इमारतों को सजाने का काम जारी है. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, ग्रीनरी, लेजर लाइट, साफ सफाई, भारत के इतिहास और वास्तुकला से संबंधित पेंटिंग, जी20 से संबंधित वॉल पेंटिंग, बड़े-बड़े हॉर्डिंग लगाए जा रहे हैं मानों पुरी दिल्ली ही विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए जुट गई हो. वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनात की जा रही है.
नई दिल्ली एरिया में प्रवेश पर रोक
#WATCH | Delhi's Pragati Maidan area illuminated ahead of G20 Summit. pic.twitter.com/j7TYG4DPtM
— ANI (@ANI) August 27, 2023
विदेशी मेहमानों को होटल से मुख्य आयोजन केंद्र तक ले जाने के लिए खास इंतजाम किया गया है. पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि जी20 की बैठक को ध्यान में रखते हुए 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली एरिया में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इन एरिया में उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी जिसके पास वेलिड डॉक्यूमेंट होंगे. इसके अलावा पुलिस की ओर से इस संबंध में पास जारी किया जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि लोगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
Source : News Nation Bureau