पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने गाज़ीपुर लैंडफिल मामले में मारे गए परिवार वालों को एक लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है।
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ के खिसकने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। 60 मीटर ऊंचा मलबे का पहाड़ बारिश के कारण भारी हो गया था और अचानक खिसक गया। इसकी चपेट में कई गाड़ियां भी आ गई थीं।
कूड़े और कीचड़ के खिसकने से एक कार, स्कूटर और दो मोटरसाइकिल बह गए और नाले में गिर गए।
भगत ने कहा, 'लैंडफिल साइट 2002 में ही भर गया था।'
उन्होंने मेयर फंड से मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिये एक लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की।
और पढ़ें: मोदी कैबिनेट से कलराज की छुट्टी, वो नाम जिन्हें मिल सकती है जगह
29 एकड़ में फैला हुआ गाज़ीपुर लैंडफिल 1984 में शुरू किया गया था। यहां पर रोज़ 2500 मैट्रिक टन कूड़ा डाला जाता है।
और पढ़ें: AAP ने किया गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
Source : News Nation Bureau