Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में छात्राओं का हॉस्टल वार्डन और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

आरोप है कि हॉस्टल वार्डन छात्राओं के सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स से फोटो निकाल कर उनको ब्लैकमेल कर रही है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में छात्राओं का हॉस्टल वार्डन और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

दौलत राम कॉलेज में तोड़फोड़

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में देर रात से छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इनका प्रदर्शन होस्टल वार्डन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ है. छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन इनके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स से लड़कियों की फोटोएं निकाल कर न सिर्फ उसका मिस दुरुपयोग कर रही है बल्कि यहां छात्राओं को ब्लैकमेल भी किया जा रहा है. इसके अलावा होस्टल की साफ सफाई, रहन सहन, खाने और होस्टल में आने जाने के समय को लेकर इन छात्राओं को तमाम समस्याएं है.

छात्राओं का कहना है कि लगातार कॉलेज प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंग रही है. जिस कारण आज उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है. यहां होस्टल में करीब 200 छात्राएं हैं और इस वक्त करीब 135 छत्राएं होस्टल और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन जिस तरह से DU के नार्थ कैंपस के नामी कॉलेज की लड़कियों ने जो आरोप लगें है वो वाकई हैरान करने वाले है। अब देखना यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।

Source : News Nation Bureau

delhi university Protest Social Sites Demonstration daulat ram college warden
Advertisment
Advertisment
Advertisment