देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. शुक्रवार को भारत में अब तक एक दिन में रिकॉर्ड 55 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. पूरे देश में कुल मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में कोरोना के हालात इसके उलट हैं. दिल्ली में अब कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में हैं. सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली में अबतक कोरोना रिकवरी रेट 89.18 फीसदी पहुंच चुकी है. जबकि संक्रमण दर महज 6.26 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के UNLOCK-3 के दो फैसले को उपराज्यपाल ने किया खारिज, अब क्या करेंगे CM?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 मामले सामने आए हैं. जिसके मिलाकर अब तक राजधानी में कुल मामले 1,35,598 पहुंचे हैं. इसके मुकाबले पिछले 24 घंटे में 1206 लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,20,930 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3963 हो गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का कहर जारी, अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें 31 अगस्त तक निलंबित
फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के 10,705 एक्टिव मामले हैं, जो मरीजों की कुल का 7.89 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट अभी 2.92 फीसदी है. अभी दिल्ली के अंदर होम आइसोलेशन में 5763 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 10,32,785 सैंपलों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 5629 लोगों के RTPCR टेस्ट, 13,462 लोगों के एंटीजन टेस्ट हुए हैं.