Good News: छठ पूजा को लेकर देश की राजधानी दिल्ली समेत, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इसके बाद जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा करने की तैयारी कर रही है.
बच्चों को मिलेगा प्रदूषण अवकाश
दरअसल, जहरीली हवा में सांस लेने से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका काफी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है. सांस लेने में दिक्कत, आंखों और गले में जलन की समस्या लगातार देखी जा रही है. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार स्कूल-कॉलेज के लिए प्रदूषण अवकाश की घोषणा कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में इस दिन के बाद से सर्दी के साथ छाने लगेगा कोहरा, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
ग्रैप 4 जल्द हो सकता है लागू
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कई स्कूल-कॉलजों में तो सुबह की सभाएं भी रद्द कर दी गई हैं. अक्टूबर महीने में दिल्ली में ग्रैप 2 लागू किया था, लेकिन वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार पहुंच चुका है, जो बहुत ही ज्यादा गंभीर श्रेणी में आता है. इसे देखते हुए जल्द ही प्रदेश में ग्रैप 4 लागू किया जा सकता है. ग्रैप 4 लागू होने के बाद प्रदेश में ऑड-ईवन के आधार पर पंजीकरण प्रणाली में गाड़ियां चलेंगी.
इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जानकारी के लिए बता दें कि वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने क्लास 1 तक के बच्चों के लिए छुट्टी और अन्य कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेस का सुझाव दिया है. नवंबर में बच्चों को तीन दिन की ऑफिशियल छुट्टियां मिलेंगी. जिसमें 7 नवंबर को छठ पूजा, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 24 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा. वहीं, 4 रविवार को मिला दें तो इस महीने बच्चों को कुल 7 छुट्टियां मिलेगी. अगर आप दिल्ली-यूपी से कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं तो आप 14 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक का प्लान कर सकते हैं. 14 नवंबर को बाल दिवस है. 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 16 नवंबर को शनिवार है. इस दिन भी ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी रहती है और फिर 17 नवंबर को रविवार है.