देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. हालात इस कदर बगड़ गए हैं कि लोगों को सांस तक लेने में परेशानी हो रही है. यहां जहां भी नजर दौड़ाई जाए वहां स्मॉग दिखाई देता है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, दिल्ली हर साल इसी तरह गैस का चैम्बर बनती रही है. इस बीच अब दिल्ली में कल यानि शुक्रवार से ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान(GRAP-3) लागू करने का फैसला ले लिया गया है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के बयान के अनुसार- GRAP पर CAQM उप-समिति ने 15 नवंबर, 2024 को सुबह 08:00 बजे से पूरे एनसीआर में संशोधित GRAP का स्टेज-III लागू किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP- 3 के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी.
ग्रैप 3 में इन चीजों पर प्रतिबंध
- इसमें निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा
- फुटपाथों को पक्का करने सहित सड़क निर्माण
- बोरिंग और ड्रिलिंग कार्य पर प्रतिबंध
- सीवर लाइन बिछाने, जल निकासी कार्य आदि
- निर्माण सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग
- कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही
- दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाले वाहन, बीएस 3 या इससे नीचे के मानक वाले MGV पर रोक.
GRAP-3 के कितने फेज?
ग्रेप-1 तब लगाया जाता है जब AQI 201 से 300 यानी खराब स्थिति में पहुंच जाती है.
ग्रेप-2 को लागू तब किया जाता है जब AQI 301 से 400 तक पहुंच जाता है.
हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब होने (AQI 401 से 450) पर ग्रेप-3 लगाया जाता है.
AQI 450 से ज्यादा होने पर ग्रेप-4 लागू किया जाता है.
NCR की हवा भी हुई खराब
अगर पूरे दिल्ली एनसीआर की बात की जाए तो गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब' रही थी. वहीं, फरीदाबाद में एक्यूआई ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. CPCB के मुताबिक, दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर' करार दिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सुबह 7 बजे जो आंकड़ों जारी किए. उसके अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI की स्थिती “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गयी है. आनंद विहार का AQI 473, द्वारका का 458, आरके पुरम का 454, मुंडका का 460 और चांदनी चौक का 407 दर्ज किया गया.