Advertisment

गुरुग्राम में गमले चुराने वाला शख्स का बड़ा खुलासा, पुलिस भी हो गई कन्फ्यूज

हरियाणा के गुरुग्राम में G-20 समिट की तैयारी के लिए रखे गए सरकारी फूलों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मनमोहन है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
gamla

गमला चुराते दो शख्स( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

गुरुग्राम पुलिस ने सरकारी फूलों की चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से लग्जरी कार और गमले भी बरामद किए हैं. आरोपी का नाम मनमोहन है. पुलिस अब मनमोहन के दूसरे साथ की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है. दोनों दिल्ली से लौटते समय डीएलएफ फेज-1 में सड़क किनारे रखे खूबसूरत फूलों के गमलों को देखकर गाड़ी रोक दी और उसमें गमले भरने लगे. मनमोहन ने बताया कि उन इस बात का बिलकुल शक नहीं था कि उनके इस कारनामे का कोई वीडियो बना रहा है. गमले चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो के बाद गुरुग्राम विकास प्राधिकरण ने डीएलएफ-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी के गमले और महंगी कार भी बरामद किए हैं.

सोशल मीडिया पर गमला चोर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर यूजर्स अलग-अलग पोस्ट लिखकर गमला चोर पर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 40 लाख की कार में घूमने वाले गमला चोर !. दूसरे ने लिखा '' कुछ तो शर्म करो.. अगरे ने पोस्ट किया कि 40 लाख की कार से चुराने 400 रुपये के गमले, जाने कौन हैं एल्विश यादव''

गमले चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनमोहन ने बताया कि वह अपने साथी के साथ दिल्ली से लौट रहा था. इसी दौरान फेज-1 के पास उसकी नजर खूबसरत फूलों पर पड़ी. उसने अपने साथी से कहा कि कुछ गमले घर ले चलते हैं. दोनों गाड़ी से नीचे उतकर गमले डालने लगे. दोनों शख्स के इस कारनामे का कोई वीडियो बना रहा था, लेकिन इन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी. वीडियो बनाने वाले ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह तेजी से वायरल होने लगा. पुलिस हरकत में आकर एक आरोपी को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: अब बिना टिकट भी कर सकतें है रेल की यात्रा, जान लें ये जरूरी नियम

जी-20 को लेकर शहरों को सजाने का चल रहा काम

दरअसल, भारत में जी-20 की बैठक को लेकर दिल्ली-एनसीआर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. गुरुग्राम में 1 मार्च यानी आज से तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है. मेहमानों की आगवानी के लिए सड़कों के किनारे फूल और पौधे लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फूलों और पौधे को चोरी करते हुए नजर आए थे. गुरुग्राम विकास प्राधिकरण शहर को सजाने में जुटा है. वहीं, प्राधिकरण की इस कवायद पर कुछ लोग पानी फेरने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मनमोहन से आगे की पूछताछ कर रही है. हालांकि, मनमोहन ने अपनी गलती कबूल कर ली है.  

Gurugram Gurugram Crime News gurugram news gurugram hindi news gurugram flowers chori
Advertisment
Advertisment
Advertisment