गुरुग्राम में अब यातायात नियमों को तोड़ने पर ई-चालान कटेगा। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वालों को दंडित करने के लिए ई-चालान लांच किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम ई-चालान की सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का पहला जिला है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक गहलावत ने गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित राजीव चौक पर यातायात नियमों को तोड़ने वाले कुछ लोगों को ई-टिकट जारी कर नई प्रणाली की शुरुआत की।
डीसीपी गहलावत ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने ई-टिकट प्रणाली और इसका सॉफ्टवेयर तैयार किया है। मिलेनियम सिटी की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित कर रही पुलिस को अब तक 82 मशीन मुहैया करवाई गई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS