तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को अब कुरुक्षेत्र से दिल्ली लाया जाएगा. हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है. वह पंजाब पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया था, उनको लेकर मोहाली के लिए निकली थी. मगर दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया था. पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो चुकी है. वहीं मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था. इस मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
केजरीवाल को धमकी देने का मामला
तेजिंदर बग्गा पर फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. पंजाब पुलिस ने बग्गा को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन वे इसके लिए नहीं पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि बोले- बहुत ही खतरनाक संगठन है PFI,सावधान रहने की जरूरत
क्या कहना है पंजाब पुलिस का
पंजाब पुलिस का कहना है कि उनकी टीम के रास्ते को अवैध तरीके से रोका गया है. इसके खिलाफ पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दर्ज की है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसकी सुनवाई आरंभ कर दी है. इसका पता चलते ही हरियाणा सरकार भी हाईकोर्ट पहुंची. हरियाणा ने जवाब को लेकर कल तक का समय मांगा था. हालांकि हाईकोर्ट ने आधे घंटे में हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस और बग्गा को कुरुक्षेत्र में क्यों रोका? वहीं पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट से मांग की है बग्गा को दिल्ली ले जाने से रोका जाए.
क्या कहना है पंजाब पुलिस का
पंजाब पुलिस का कहना है कि उनकी टीम के रास्ते को अवैध तरीके से रोका गया है. इसके खिलाफ पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दर्ज की है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसकी सुनवाई आरंभ कर दी है. इसका पता चलते ही हरियाणा सरकार भी हाईकोर्ट पहुंची. हरियाणा ने जवाब को लेकर कल तक का समय मांगा था. हालांकि हाईकोर्ट ने आधे घंटे में हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस और बग्गा को कुरुक्षेत्र में क्यों रोका? वहीं पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट से मांग की है बग्गा को दिल्ली ले जाने से रोका जाए.
तेजिंदर के पिता ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की सूचना पर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया. पंजाब पुलिस गिरफ्तारी कर बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही थी. वहां उन्हें अदालत में पेश किया जाना था.
HIGHLIGHTS
- बग्गा पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है
- पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो चुकी है
- वहीं मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था