स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली में हो सकती है कोरोना की तीसरी वेव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा. इसको तीसरा वेव कहना, लेकिन हो भी सकता है. हमने कांटेक्ट ट्रेसिंग को और मजबूत किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Satyendar Jain

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि त्योहारों का सीजन है और थोड़ी सर्दी भी है और एक हमने स्ट्रैटेजी बदली है कि जो भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है उसके पूरे परिवार को और उसके करीबी कांटेक्ट को टेस्ट कर रहे हैं और एक बार नहीं बल्कि हम दो-दो बार भी कर रहे हैं. चार पांच दिन के अंदर दोबारा भी कर रहे हैं. हमारा आईडिया यह है कि एक भी केस ना बचे तो इसकी वजह से हो सकता है आपको नंबर थोड़े ज्यादा लग रहे हो, लेकिन इसको खत्म और कंटेन करने के लिए यह सबसे अच्छी स्ट्रेटजी है और मुझे लगता है कि इसके नतीजे जल्दी आएंगे.

यह भी पढ़ें : त्योहार से पहले दिल्ली में फूटा 'कोरोना बम', पहली बार 24 घंटे में 5 हजार केस

क्या ये दिल्ली में कोरोना की तीसरी वेव है ? 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा. इसको तीसरा वेव कहना, लेकिन हो भी सकता है. हमने कांटेक्ट ट्रेसिंग को और मजबूत किया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ ट्रेसिंग भी मजबूत की है. पहले सबके टेस्ट किए जाते थे, लेकिन अब हमने इसको बहुत ज्यादा स्पेसिफिक कर दिया है. कोई एक व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसके जितने भी कांटेक्ट हैं उनकी भी टेस्टिंग की जा रही है. उसमें यह होता है कि पूरे परिवार की टेस्टिंग करते हैं तो पूरा परिवार भी पॉजिटिव निकल आता है. सत्येन्द्र जैन ने कहा, पहले हम इंतजार करते थे कि परिवार में कुछ लक्षण आदि नजर आए तो टेस्ट करें, लेकिन अब हम सबके टेस्ट कर रहे हैं. परिवार के भी और करीबी कांटेक्ट के भी.

यह भी पढ़ें : मायावती का सपा पर हमला, जून 1995 वाला केस नहीं लेना चाहिए था वापस

दिल्ली में पहली बार कोरोना केस 5 हजार से पार
बता दें कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को 5,673 नए कोरोना का संक्रमण के केस सामने आए. ऐसा पहली बार हुआ कि दिल्ली में एक दिन में 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए. दिल्ली में अब कुल कोरोना केस बढ़कर 3.7 लाख तक पहुंच गया है. इनमें 3.3 लाख लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 6,396 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में अब ऐक्टिव केस की संख्या 29,378 है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Corona virus in delhi corona virus news Health minister satyendra jain दिल्ली में कोरोना केस दिल्ली में कोरोना केस बढ़े स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
Advertisment
Advertisment
Advertisment