निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर आज ही होगी सुनवाई, पहले 24 जनवरी के लिए टल गई थी

गुरुवार को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने इस मामले में 24 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी थी, लेकिन कोर्ट में मौजूद निर्भया के माता-पिता के विरोध पर कोर्ट ने अपना आदेश वापस ले लिया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर आज ही होगी सुनवाई, पहले 24 जनवरी के लिए टल गई थी

निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर आज ही होगी सुनवाई( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

निर्भया केस में दोषी पवन ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में बुधवार को अर्जी देकर खुद को घटना के समय नाबालिग होने का दावा किया था. गुरुवार को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने इस मामले में 24 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी थी, लेकिन कोर्ट में मौजूद निर्भया के माता-पिता के विरोध पर कोर्ट ने अपना आदेश वापस ले लिया. अब आज ही इस मामले की सुनवाई होगी. गुरुवार को वकील एपी सिंह ने सुनवाई टालने का आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ नए दस्तावेज जमा करने हैं. इस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी.

पवन ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में दायर अर्जी में दावा किया था कि दिसंबर 2012 में जब निर्भया के साथ घटना हुई, तब वह नाबलिग था. जांच अधिकारी द्वारा उम्र की जांच के लिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था. इसलिए उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए.

इस पर निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट से कहा- यह दोषियों के वकील की ओर से जान-बूझकर मामले को लटकाने की कोशिश है. निचली अदालत में 7 जनवरी को सुनवाई होनी है, उससे पहले जुवेनाइल के दावे वाली अर्जी पर सुनवाई टलवाकर वो फांसी को और टालना चाहते हैं. इसके बाद जज ने कोर्ट स्टाफ से कहा कि वो दोषियों के वकील को कोर्ट बलाएं. आज ही इस मामले में सुनवाई होगी.

Source : अरविंद सिंह

delhi Delhi High Court Nirbhaya AP singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment