Heatwave: देश के ज्यादातर हिस्से में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. राजधानी का पारा लगातार चढ़ रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हालांकि, दो दिन बाद यानी 10 मई (शुक्रवार) को दिल्ली में में हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, ये राहत ज्यादा देर तक नहीं रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy case:केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला नहीं, 9 मई या अगले हफ्ते फिर होगी सुनवाई
42 डिग्री पहुंचा दिल्ली में पारा
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. मंगलवार (7 मई) को दिल्ली का नजफगढ़ सबसे गर्म इलाका रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को कितना रह सकता है दिल्ली का तापमान
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई (गुरुवार) को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इससे 10 मई यानी शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो 13 मई तक दिल्ली में बूंदाबांदी से हल्की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि तापमान में ज्यादा सुधार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार
फिर खराब हुई दिल्ली की हवा
वहीं दिल्ली की हवा की बात करें तो मंगलवार को राजधानी की हवा का स्तर एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 दर्ज किया गया. जो सोमवार के मुकाबले 55 सूचकांक अधिक रहा. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार यानी 7 मई को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी है. जबकि नोएडा का एक्यूआई 319, फरीदाबाद का एक्यूआई 302, गुरुग्राम का एक्यूआई 291 और गाजियाबाद का एक्यूआई 281 रहा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तीसरे चरण में कुल 61.45 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा असम में पड़े वोट