सूर्य उपासना के महापर्व छठ को मनाने के लिए भारी भीड़ अपने-अपने घरों के लिए निकली है. इस महापर्व को मनाने को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण यात्रियों को सफर करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसे कम करने के लिए रेलवे ने भी कई इंतजाम किए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगातार ट्रेनों और प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित कर रही है. यात्रियों को सुरक्षित यात्रा को लेकर टिप्स दे रही है.
ये भी पढे़ं: मेट्रो में सिर्फ इतना ही वजन लेकर कर सकते हैं यात्रा, भारी सामान पर लगी पाबंदी
सबसे ज्यादा व्यस्त रूटों में हावड़ा रेल रूट है. इसे सर्वाधिक व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाता है. यहां पर हाल के दिनों में काफी भीड़ देखने को मिली. ट्रेनों के सभी डिब्बे खचाखच भरे हुए दिखाई दिए. लोगों को ट्रेन मे चढ़ना मुश्किल हो रहा था.
भीड़ के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़
छठ पूजा में अपने घरो में जा रहे रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआररपी की टीम मौजूद हैं. सुरक्षाबल के जवान लगातार ट्रेनों में आने वाली भीड़ के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ को कंट्रोल करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद भी ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन में चढ़ने के दौरान जवान गेट पर तैनात थे. हालांकि इससे खास फर्क नहीं पड़ा लोग गेट तक लटके दिखाई दिए.
रेलवे ने जानकारी दी कि किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेल के संबंधित विभागों जीआरपी वगैरह से समन्वय स्थापित किया गया है. अधिकतर यात्रियों को बाहर होल्डिंग एरिया में रखा है. इस तरह से प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की धक्का मुक्की न हो रेलवे पूरी तरह से सतर्क है.