राजधानी दिल्ली में 28-29 अगस्त से सभी इमरजेंसी नंबरों की जगह एक नंबर ला सकता है. यह नंबर होगा 112, जहां पुलिस कंट्रोल रूम, एंबुलेंस, वुमन और सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन जैसी सभी इमरजेंसी सेवाएं मिल सकेंगी. अभी इनके लिए अलग-अलग नंबर मिलाने पड़ते हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में इमरजेंसी हेल्प के लिए 112 को पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर बनाने की तैयारी चल रही है. दिल्ली पुलिस 112 सर्विस को अगस्त के आखिरी तक शुरू करने वाली है.
ये भी पढ़ें: अगर आधार और पैन कार्ड में गलत हो गया नाम, तो इस तरह कराएं ठीक
इसके लिए शालीमार बाग में पुलिस कंट्रोल रूम बनकर लगभग तैयार है. ट्रायल भी शुरू हो गया है. 112 होने पर भी कुछ समय 100 नंबर पर भी सेवाएं मिलेंगी. यूपी समेत करीब 20 राज्यों में 112 शुरू हो चुका है.
112 पर मिलेंगी ये सभी हेल्पलाइन नंबर-
- 101- फायर सर्विस
- 102- कैट्स एंबुलेंस
- 100- पुलिस कंट्रोल रूम
- 1093- पूर्वोत्तर नागरिकों के लिए
- 1291- बुजुर्ग हेल्पलाइन
- 1094- लापतो लोगों की सूचना के लिए
- 1090- गुप्त जानकारी देने के लिए
- 1095- यातायात संबंधी शिकायत