Advertisment

सेवानिवृत अभियंताओं की पेंशन याचिका पर दिल्ली सरकार एवं एमसीडी से जवाब तलब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नगर निगम के सेवानिवृत अभियंताओं की बकाया पेंशन की मांग संबंधी अर्जी पर बुधवार को दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों से जवाब मांगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Delhi High Court

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली उच्च न्यायालय ने नगर निगम के सेवानिवृत अभियंताओं की बकाया पेंशन की मांग संबंधी अर्जी पर बुधवार को दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों से जवाब मांगे. न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने दिल्ली सरकार और पूर्वी, दक्षिण और उत्तरी नगर निगमों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया और यह बताने को कहा कि ऐसे कितने सेवानिवृत अभियंता है जो पेंशन के जारी होने के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने चीन को दिया एक और झटका, PUBG सहित 118 मोबाइल एप किए बैन

उच्च न्यायालय ने इन सभी से यह बताने को कहा कि आखिरी बार पेंशन किस महीने में जारी की गई थी. पीठ ने कहा कि यदि अप्रैल, 2020 से पेंशन नहीं जारी किया गया है तो प्रथम दृष्टया तीन अक्टूबर की अगली सुनवाई से पहले अप्रैल के लिए सेवानिवृत अभियंताओं का पेंशन जारी करने का प्रयास किया जाए. संबंधित प्रशासन को दो सप्ताह के अंदर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करना है.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमारेखा पर बढ़ा तनाव, भारत ने सीमा से सटे इलाकों में बढ़ाई सैन्य संख्या

उच्च न्यायालय ‘एमसीडी रिटायर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन’ की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें प्रशासन को न केवल उसके सदस्यों को बल्कि विभागों से सेवानिवृत हुए अन्य ऐसे ही अभियंताओं को बकाया पेंशन जारी काने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. एसोसिएशन के वकील के अनुसार सेवानिवृत अभियंताओं को अप्रैल से पेंशन नहीं मिला है.

Source : Bhasha

Delhi High Court Delhi government MCD Government of Delhi Retired Engineers
Advertisment
Advertisment
Advertisment