तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले में सोमवार को दोपहर एक बजे दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी.
रविवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई के घर भी इस मामले को लेकर बैठक हुई. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बैठक में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया, बार कॉउंसिल ऑफ दिल्ली समेत कई एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हैं. वहीं वकीलों पर गोली चलाने के मामले में आगे की रणनीति के लिए तीस हजारी कोर्ट में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी
जिला अदालतों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. दूसरी दिल्ली हाईकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर रविवार को हाईकोर्ट के जजों के साथ पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की बैठक हुई. बैठक में जजों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने वकीलों पर गोली चलाने के मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट इस मामले को लेकर काफी चिंतित है.
सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट में दोपहर एक बजे सुनवाई की जाएगी. इसमें सभी पक्षों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो