Advertisment

तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर हिंदू राव के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल निकाय संचालित सबसे बड़ा 900 बिस्तरों वाला अस्पताल है और फिलहाल यह कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
hindu rao ani

हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया और वे ‘सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल’ पर चले गए. अस्पताल के मुख्य द्वार पर डॉक्टरों के एक समूह ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. उनके इस प्रदर्शन में अस्पताल की नर्स भी साथ दे रही हैं. दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल निकाय संचालित सबसे बड़ा 900 बिस्तरों वाला अस्पताल है और फिलहाल यह कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election: BJP ने मुकेश सहनी की VIP को दीं 11 सीटें, देखें पूरी List

अस्पताल के कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु सरदाना ने कहा, ‘‘प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए हम सांकेतिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रशासन ने अब तक हमारी अपील पर ध्यान नहीं दिया है. इसके साथ ही ऑनलाइन विरोध भी दर्ज करा रहे हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा.’’

ये भी पढ़ें- OMG: 73 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराने के बाद पूरी की 42 किलोमीटर की मैराथन

उन्होंने कहा ‘‘यह कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल होने के कारण सेवा प्रभावित नहीं होगी.’ उन्होंने कहा कि डॉक्टर जिस समय ड्यूटी पर नही होते तभी प्रदर्शन में शामिल होते हैं. सरदाना ने कहा, ‘‘ हम भी इंसान है, हमें भी परिवार चलानर हैं. हम इस महामारी में मानवता के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. क्या अपना वेतन मांगना बहुत ज्यादा है?’’ उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने हाल ही में कहा था, ‘‘ इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.’’

Source : Bhasha

delhi covid-19 corona-virus coronavirus Hindu Rao Hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment