Advertisment

भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु, केजरीवाल ने दिए ये टिप्स

केजरीवाल ने कहा कि भारत विश्व गुरु बन सकता है, लेकिन सिर्फ भाषण देने से यह सपना पूरा नहीं हो सकता है. इस सपने को संकल्प में बदलकर ही इस जगह तक पहुंचा जा सकता है. 

author-image
Prashant Jha
New Update
arvind kejriwa

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  भारत को विश्व गुरु बनने का खाका खींचा. 77वीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत विश्व गुरु बन सकता है, लेकिन सिर्फ भाषण देने से यह सपना पूरा नहीं हो सकता है. इस सपने को संकल्प में बदलकर ही इस जगह तक पहुंचा जा सकता है.  उन्होंने कहा कि देश की जनता को जब मुफ्त शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता. इसके लिए पूरे देश के हर जिलों में मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल और एक्सीलेंस स्कूल खोले जा सकते हैं, केजरीवाल ने चार सालों में भारत को विकसित देश बनाने का भी दावा किया. भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कई मूलमंत्र भी दिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सच में भारत देश को विकसित देश और विश्वगुरु बनाना है तो इसके लिए लंबे भाषण के बदले आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान देना होगा.  जैसे अच्छी शिक्षा, पानी, बिजली, स्वास्थ्य लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाना होगी.  तभी मेरा देश विश्व गुरु बनेगा. केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब में फ्री इलाज और मुफ्त शिक्षा का भी जिक्र किया.उन्होंने कहा कि आज दिल्ली- पंजाब का मैनेजमेंट बेहतर है. दिल्ली और पंजाब के सरकारी स्कूलों की स्थिति देश में सबसे बेहतर है. यहां के अस्पतालों में आज फ्री में लोगों का इलाज किया जा रहा है.  इसलिए ये राज्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल ने दिल्ली में मणिपुर के लोगों की मदद करने की भी बात कही.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सतना में केजरीवाल बोले- मामा पर नहीं अब इस चाचा पर भरोसा करना

आपके सहयोग से बनेगा भारत विश्व गुरु 

केजरीवाल ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि 75 सालों में अच्छी शिक्षा, बेहतर इलाज, स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत जैसी सुविधाएं क्यों नहीं मिली. कहीं ना कहीं नेक इरादे और मजबूत प्लानिंग की कमी होने की वजह से देश जिस गति से आगे बढ़ना चाहिए था उस रफ्तार से बढ़ नहीं पाया. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार खत्म करने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास संसाधन तो हैं, लेकिन नियत की कमी है. विजन की का अभाव है.. केजरीवाल ने लोगों से पॉजिटिविटी लाने और आपस में सौहार्द बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं  देश के 140 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि आप सब मिलकर भारत को आगे बढ़ाएंगे तभी देश को विश्व गुरु बनेगा. 

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal arvind kejriwal kejriwal on modi vishwa guru Bharat vishwa guru Bharat vishwa guru news arvind kejriwal on Bharat vishwa guru
Advertisment
Advertisment