झारखंड में बूचड़खाने पर बड़ी कार्रवाई, 800 मांस दुकान और 700 वाइन शॉप बंद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड में लगभग 700 शराब दुकानें बंद कराई जा चुकी हैं। प्रदेश में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई में मांस की 800 से अधिक दुकानों को बंद कर दिया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
झारखंड में बूचड़खाने पर बड़ी कार्रवाई, 800 मांस दुकान और 700 वाइन शॉप बंद

मांस दुकान (फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में सभी शराब दुकानों को बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक सप्ताह के भीतर झारखंड में लगभग 700 शराब दुकानें बंद कराई जा चुकी हैं।

वहीं, प्रदेश में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई में मांस की 800 से अधिक दुकानों को बंद कर दिया गया है। उत्पाद कर विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, 'लगभग 700 शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। अभियान एक अप्रैल से शुरू हुआ है। 150 से अधिक दुकानें सील कर दी गई हैं, जबकि सैकड़ों दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।'

सुप्रीम कोर्ट ने बाद में स्पष्ट किया है कि जिन कस्बों की आबादी 20,000 या उससे कम है, वहां राजमार्गो के दोनों तरफ 220 मीटर के दायरे में शराब की दुकानें नहीं होंगी।

राजधानी रांची में अल्बर्ट एक्का चौक, रातू रोड तथा अन्य जगहों पर कई दुकानें बंद कराई गई हैं।

झारखंड में निजी ठेकेदारों द्वारा शराब की बिक्री 31 जुलाई से बंद हो जाएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि ज्यादा से ज्यादा राजस्व संग्रह के लिए एक अगस्त से राज्य में शराब की बिक्री झारखंड बीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से होगी।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह बोले, जो गाय मारेगा उसे लटका देंगे

वहीं, रघुवर दास की नेतृत्व वाली झारखंड में अवैध बूचड़खानों पर भी कार्रवाई हो रही है। सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश देने के बाद 800 से अधिक मांस की दुकानें बंद करा दी गई हैं। रांची में मांस की 57 लाइसेंसी दुकानें हैं, लेकिन एक भी बूचड़खाना वैध नहीं है।

रांची नगर निगम एक बूचड़खाने का निर्माण कर रहा है। झारखंड सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए 72 घंटों का वक्त दिया है, जबकि 300 से अधिक अवैध बूचड़खाने तथा मांस की दुकानें सील कर दी गई हैं।

और पढ़ें: असम, मणिपुर केरल और पश्चिम बंगाल में गोहत्या पर नहीं है प्रतिबंध

मांस की एक दुकान के मालिक खालिद ने कहा, 'मांस की दुकानों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। झारखंड में मांस की अधिकांश दुकानों में केवल बकरे के मांस की बिक्री की जाती है।'

और पढ़ें: नीतीश कुमार बोले, बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बने

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड में 700 शराब दुकानें बंद
  • राज्य में बूचड़खानों पर भी बड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक अवैध बूचड़खाने बंद
  • 800 से अधिक मांस दुकान बंद, रोजगार पर पड़ेगा असर

Source : IANS

Jharkhand liquor shops Illegal slaughter house meat shops
Advertisment
Advertisment
Advertisment