Advertisment

BIG NEWS: ICMR को भारतीय चमगादड़ों में 'बैट कोरोना वायरस' की मौजूदगी मिली

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी द्वारा विश्व को अपनी चपेट में लिये जाने के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस मिले.

author-image
nitu pandey
New Update
Bat

ICMR को भारतीय चमगादड़ों में 'बैट कोरोना वायरस' की मौजूदगी मिली( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी द्वारा विश्व को अपनी चपेट में लिये जाने के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस  ‘‘बैट कोरोना वायरस (बैट कोव)’’ की मौजूदगी मिली है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.

पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) में वैज्ञानिक और इस अध्ययन की मुख्य लेखिका डॉ प्रज्ञा डी यादव ने कहा कि इस बात का कोई साक्ष्य या शोध नहीं है जो यह दावा करता हो कि यह बैट कोरोना वायरस मनुष्यों में बीमारी का कारण बन सकते हैं. केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के रौजेत्तुस और टेरोपस प्रजाति के 25 चमगादड़ केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में बैट कोव पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:मुंबई के बांद्रा में जुटे लोगों को कैसे पुलिस ने हटाया, जानें 2 से 5 बजे के बीच क्या-क्या हुआ

 बैट कोरोना वायरस का कोविड-19 महामारी से कोई संबंध नहीं

यादव ने कहा कि इन बैट कोरोना वायरस का कोविड-19 महामारी से कोई संबंध नहीं है. किंतु उन्होंने कहा कि टेरोपस प्रजाति के चमगादड़ों में 2018 और 2019 में केरल में निपाह वायरस मिला था. इस अध्ययन के मुताबिक, माना जाता है कि चमगादड़ों में प्राकृतिक रूप से कई वायरस होते हैं जिनमें से कुछ में मनुष्यों को बीमार करने की आशंका होती है.

और पढ़ें:विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, सोशल मीडिया पर चला रहा था आंदोलन

टेरोपस प्रजाति के चमगादड़ों में पहले निपाह वायरस मिला था

भारत में टेरोपस प्रजाति के चमगादड़ों में पहले निपाह वायरस मिला था. संदेह है कि हाल में सामने आया संक्रमण कोविड-19 का संबंध भी चमगादड़ों से है. इस अध्ययन का शीर्षक ‘भारत के विभिन्न हिस्सों के टेरोपस और रौजेत्तुस प्रजाति के चमगादड़ों में कोरोना वायरस का पता लगाना’ है.

covid-19 coronavirus icmr bat
Advertisment
Advertisment