Advertisment

जांच में गलत साबित हुए तो मांग लेंगे माफी : मालिक 'बाबा का ढाबा'

मुझे माफी मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. क्योंकि गौरव ने हमारा भला किया था. लेकिन एक छोटी सी बात के लिए वो खुद फंस गये. जांच में गलत साबित हुए तो हम माफी मांग लेंगे, क्योंकि हमें पश्चाताप रहेगा. क्योंकि अगले व्यक्ति ने हमारी मदद की थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
kanta prasad

बाबा का ढाबा के मालिक कान्ता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने फूड ब्लॉगर गौरव वासन पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि कांता प्रसाद का कहना है कि, जांच में गलत साबित हुए तो माफी मांग लेंगे.' कांता प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, "गौरव ने मुझे धोखा दिया. गौरव ने मेरी बहुत मदद की लेकिन उन्होंने मेरा खाता देने के वजाय अपना खाता दे दिया.

कांता प्रसाद से जब पूछा गया कि, भविष्य में जांच में आरोप गलत साबित हुए तो क्या करेंगे? इसके जवाब में कांता प्रसाद ने कहा कि, "समय आने पर देखेंगे क्या करना है. अभी फिलहाल जांच हो रही है. मुझे माफी मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. क्योंकि गौरव ने हमारा भला किया था. लेकिन एक छोटी सी बात के लिए वो खुद फंस गये. जांच में गलत साबित हुए तो हम माफी मांग लेंगे, क्योंकि हमें पश्चाताप रहेगा. क्योंकि अगले व्यक्ति ने हमारी मदद की थी.

यह भी पढ़ें- बाबा का ढाबा' दंपती की आंखों में मोतियाबिंद का इस अस्पताल ने किया निशुल्क इलाज, आज भी होगी सर्जरी

हालांकि यूट्यूबर गौरव वासन ने इन आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि, इन आरोपो में बिल्कुल सच्चाई नहीं है, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. ये सच होता तो मैं अपनी बैंक स्टेटमेंट सही प्रूफ करने के लिए नहीं आता. मेरे खाते में जो भी पैसा आया वो सारा पैसा बाबा को दिया है. पुलिस ने मुझसे मेरे स्टेटमेंट मांगे थे जो दे चुका हूं. बाबा को जब सच पता लगेगा तो आखिर में इसका परिणाम सही होगा.

यह भी पढ़ें-'बाबा का ढाबा' को Viral करने वाले गौरव वासन पर केस दर्ज, जानें वजह

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने कहा कि, मैं गलत साबित नहीं हो सकता क्योंकि मेरे पास बैंक स्टेटमेंट है. और 25 लाख अकाउंट में होंगे तब गलत साबित होउंगा. दरअसल बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी. वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से लोगों ने कांता प्रसाद को मदद पहुंचाई थी

Source : News Nation Bureau

cheating Baba Ka Dhaba बाबा का ढाबा Kanta Prasad Police complaint Gaurav Wasan criminal conspiracy by Wasan गौरव वासन बाबा का ढावा वीडियो बाबा का ढाबा कहां है
Advertisment
Advertisment
Advertisment